लखनऊ, जनवरी 28 -- अवध लेडीज क्लब की ओर से अवध शक्ति सम्मान 2026 से कला ,साहित्य, चिकित्सा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। क्लब परिसर में यह समारोह क्लब के 90 वर्ष होने पर किया गया। समारोह में मीरा गर्ग को नाट्य और संस्कृति क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान, वीना चतुर्वेदी, शीला तिवारी को सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आशा तिवारी को सामाजिक कार्यो, इंदु सारस्वत को लोकगायन , लेखन में डा. किरण दयाल एवं चिकित्सा क्षेत्र में डॉ सरोजनी सक्सेना को अवध शक्ति सम्मान से मुख्य अतिथि पद्मश्री डा. विद्या बिन्दु सिंह और पूर्णिमा पाण्डेय ने सम्मानित किया। क्लब की अध्यक्ष ज्योति कौल ने बताया की 90 वर्ष के उत्सव का यह पहला आयोजन है । अवध के नवाबो और बेगमो ने महिलाओ की सहभागिता को स्वतंत्रता संग्राम मे सुनिश...