रुडकी, मई 27 -- लावारिस शवों का संस्कार करने वाली शालू सैनी ने मंगलवार को रुड़की पहुंच मोनू जलवीर को साहसिक कार्यों के लिए उनका उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया। मुजफ्फरनगर निवासी शालू सैनी ने कहा कि मोनू जलवीर कई वर्षों से गंगनहर में डूबने वाले सैकड़ों लोगों की जानें बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। उनका यह कार्य बहुत ही सेवा और पुण्य का कार्य है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उनके इस साहसिक कार्यों की चर्चाएं हरिद्वार में ही नहीं,बल्कि मुजफ्फरनगर जिले में भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मोनू जलवीर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह उनके लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करेंगी तथा हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...