लखनऊ, जुलाई 15 -- -अंतरिक्ष से लौटा लखनऊ का लाल, सीएम योगी ने जताया हर्ष -एक्सिओम-4 की ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई -शुभांशु की वापसी पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, वेलकम बैक टू अर्थ -योगी ने कहा, आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेश वासी गौरवान्वित है लखनऊ, विशेष संवाददाता एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित एक्सिओम मिशन की ऐतिहासिक सफलता के साथ ही लखनऊ के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम की सफल वापसी पर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। अंतरिक्ष से लौटे भारतीय पायलट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बधाई दी और उनकी उपलब्धि को उत्तर प्रदेश और देश के लिए गौरव का क्षण बताया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'वे...