चाईबासा, दिसम्बर 26 -- चाईबासा,संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जमशेदपुर से पधारे कुलवंत सिंह बंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बंटी ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान सदियों तक राष्ट्र की आत्मा को मार्ग दिखाता रहेगा। वीर बाल दिवस हमें साहस, धर्म और त्याग के उन मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है, जिन पर राष्ट्र की पहचान टिकी है। वहीं, जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें आदर्शों और संस्कारों के संरक्षण का संकल्प देता है। भारतीय जनता पार्टी बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम, त्याग और मर्यादा के संस्कारों को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। शहीदों के सम्मान में मनता है वीर बाल दिवस : सुल्तानि...