बिजनौर, जनवरी 17 -- टैक्सी चालकों ने नजीबाबाद के विश्व हिंदू परिषद के एक नेता व उसके पुत्र पर टैक्सी चालकों के साथ मारपीट, अवैध वसूली करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की। नजीबाबाद, नगीना व आसपास के टैक्सी चालक आरिफ पुत्र अब्दुल गफ्फार व मौ. हाशिम पुत्र शमीम व तुषार कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार आदि बड़ी संख्या में टैक्सी चालक तहसील पहुंचे और एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि नजीबाबाद निवासी विश्व हिंदू परिषद के एक नेता व उसका पुत्र सहित अन्य लोग नजीबाबाद में गाड़ियों को रोकते है और गाली-गलौज कर मारपीट करते है, जबरन जेब से पैसे छीनकर दबंगई दिखाते हुए डराते व धमकी देते है। पैसे ना देने पर गाड़िया न चलाने की चेतावनी देते है। पीड़ित लोगों ने उन लोगों के खिलाफ का...