फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाधान दिवस पर जिले के थानों में पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने पहंुचकर शिकायतों को सुना। मोहम्मदाबाद कोतवाली में खिमसेपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में अपनी जमीन की पैमाइश कराने की आवाज उठायी। दुर्विजय ने कहा कि गाटा संख्या 724 की पैमाइश करा दी जाए। इस बीच पुलिस भी साथ में रहे जिससे उसे न्याय मिल सके। कटिन्ना मानिकपुर निवासी प्रतीक कुमार दीक्षित ने अपनी जमीन गाटा संख्या 883 को दबंग लोगों के कब्जे से मुक्त कराने की आवाज उठायी। कुम्हौली निवासी रामकटोरी ने कहा कि उसके पति के नाम ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में पट्टे की भूमि मिली थी जिस भूमि पर आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए जगह आवंटित कर दी गयी है। इस भूमि के बदले उसे अभी तक आवंटित की गयी भूमि नही मिली है। ऐसे में भूमि दिलायी जाये। प्रभा...