बरेली, अक्टूबर 11 -- नवाबगंज। हाफिज़गंज थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव के मुनेन्द्रपाल ने बताया कि वह बरेली के नरियावल के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पर नौकरी करता था। उसने दो माह नौकरी की थी, लेकिन अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक ने उसे मात्र आठ हजार रुपये का ही भुगतान किया। वह उसके 20 हजार रुपये नहीं दे रहा है। अब उसने नरियावल से अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर कस्बा सेंथल में नए नाम से अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल लिया है। जिससे परेशान मुनेन्द्रपाल ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...