सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। वीर बाल दिवस के अवसर पर जनपद में भी विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतमण्डपम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों से आए 60 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के अदम्य साहस और शौर्य को सभी ने नमन किया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के बच्चों को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव डाला गया लेकिन उन साहबजादों द्वारा इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया और मुगल शासक द्वारा उनको दीवार में चुनवा दिया गया। उनके अदम्य साहस और शौर्य को याद कर वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका व...