नई दिल्ली, मई 29 -- यूपी के सहारनपुर में मां के बगल में सोई पांच माह की मासूम की हत्या में नया खुलासा हुआ है। जिस दादी ने मासूम की हत्या की वह बेहद शातिर निकली है। उसने अपनी बहू को फंसाने के लिए मासूम की बलि चढ़ा दी। सास ने पूरी साजिश पड़ोसी युवक से अवैध संबंधों को छिपाने में रच डाली। बहू ने सास को युवक के साथ संबंध बनाते देख लिया था। अपने इसी अवैध संबंध को छिपाने के लिए घर के अन्य सदस्यों को भी बहू के खिलाफ कर दिया। सास चाहती थी कि बहू को जेल भेज दिया जाए ताकि अवैध संबंध भी चलता रहे और उसकी कारस्तानी किसी को पता भी नहीं चले। सहारनपुर के कुतुबपुर कुसेनी में मासूम इशिका (पांच माह) की अपनी मां के बगल में सोते समय बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई थी। कुछ घंटे में ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पता चला कि किसी और ने नहीं बल्कि मासूम की दाद...