मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- गांव किशनपुर की महिला ने दामाद व सुसराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी की जान खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी महिला रूखसाना ने दी तहरीर में बताया कि उसका मायका झारखंड में है। उसके मायके के लोगों ने कुछ महीनों पहले उसकी नाबालिग बेटी की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जनपद के गांव देवटन में कर दी थी। आरोप है कि दामाद अक्सर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता है । रविवार की देर रात दामाद व उसके परिजनों ने फोन कर शर्मनाक गालियां देते हुए दहेज में तीन लाख रूपए व घरेलू सामान की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को जान से मारने या तीन तलाक व हलाला करने की धमकी दी है। पीड़िता ने ससुराल पक्ष से अपनी नाबालिग बेटी की ...