गाजियाबाद। गुलशन भारती, सितम्बर 11 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में सास-बहू के बीच तोरई छीलने को लेकर शुरू हुई बहस ने एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया है। बहू के कहने पर जब सास-ससुर ने तोरई नहीं छीली तो मामला ऐसा बिगड़ा कि घर से निकलकर थाने तक पहुंच गया। पुलिस अब काउंसलिंग के जरिये दोनों परिवारों के बीच हुए विवाद को खत्म कराने का प्रयास कर रही है। दरअसल, लोनी में रहने वाली युवती की शादी दो साल पहले लोनी के ही एक युवक से हुई थी। महिला के पति एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस के अनुसार, पत्नी रोज पति के लिए सुबह नाश्ते के साथ ऑफिस के लिए लंच भी बनाकर देती थी। करीब छह माह पहले पत्नी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। जल्दी के चक्कर में उसने अपने ससुर को तोरई छीलने के लिए दी तो उन्होंने छीलने से मना कर दिया। ससुर ने सास से तोरई छिलवाने क...