झांसी, अक्टूबर 3 -- कहते हैं प्यार में न तो उम्र का फसला दिखता है और न ही जाति-धर्म। अभी समधी-समधन और सास-दामाद के प्यार की दास्तां के किस्से खत्म भी नहीं हुए थे कि अब यूपी के झांसी से प्रेमी संग दादी के फरार होने का मामला सामने आया है। दो बच्चों की दादी घर से भागने के दौरान 40 हजार रुपए नगद व बहूओं का जेवर लेकर अपने उम्र से 5 साल छोटे प्रेमी संग फरार हो गई। यह आरोप पीड़ित पति व परिवार ने लगाए हैं। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाली ग्रामीण मजदूरी करता है। वह दो बेटे, दो बहुएं और दो नाती के साथ रहता है। उसने बताया कि करीब 25-30 साल पहले उसकी शादी हुई थी। ढाई साल पहले पत्नी भिंड के ईंट भट्टों पर मजदूरी करने गई थी। वहीं उसकी मुलाकात राठ के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजा...