सासाराम, दिसम्बर 26 -- सासाराम जिले के करगहर बाजार में शुक्रवार को पागल कुत्ते ने खरीदारी करने आए 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन देकर मुक्त कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे । इस बीच बाजार में एक पागल कुत्ता घुस गया और खरीदारी कर रहे लोगों को काटने लगा। जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बचाव के लिए लोग दौड़ने भागने लगे। ऐसी स्थिति में पागल कुत्ता सामने आने वाले हर शख्स को काटते हुए तेजी से भागने लगा । जब बाजारवासी कुत्ते को पकड़ने या मारने का प्रयास करते तेजी से दूसरे गांवों की ओर भाग निकला। इस घटना में बकसड़ा निवासी डिम्पल कुमारी, म...