नगर संवाददाता, जनवरी 25 -- सासाराम के मुफ‌स्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में रविवार शाम दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरेशाम हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में विनय कुमार 45 साल व रूपेश सिंह 40 साल बताये जाते हैं। रूपेश सिंह अमझोर थाना के उचैला गांव के जलेश्वर सिंह का पुत्र बताया जाता है। वहीं विनय कुमार तिलौथू का रहने वाला था। जमीन के खरीद-फरोख्त में हत्या का शक जताया जा रहा है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों शवों को सदर अस्पताल में देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार, विनय की तिलौथू में दवा दुकान भी है। दोनों जमीन-बिक्री की खरीद बिक्री का काम करते थे। घटना डुमरिया गांव में पप्पू सिंह के दालान में हुई। वहीं घटना की सूचना पर एसपी और एसडीपीओ दल-बल के साथ पहुंचे। एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि जब पु...