लातेहार, दिसम्बर 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के प्रांगण में सोमवार को आजीविका सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में जिप सदस्य चंदवा पश्चिमी सरोज देवी एवं बीपीएम मुजीबुल आरफीन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीपीएम मुजीबुल आरफीन ने जानकारी दी कि आईएफसी परियोजना के तहत सासंग क्लस्टर के तीन गांव सासंग, आन एवं चेटर को चिन्हित किया गया है। परियोजना के अंतर्गत कुल 300 किसानों का चयन किया गया है, जिन्हें उन्नत बीज, पशुपालन प्रशिक्षण एवं आवश्यक इनपुट उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की जाएगी। साथ ही किसानों को उत्पादों के वैल्यू एडिशन एवं मार्केट लिंकेज से जोड़कर बेहतर मूल्य दिलाने की दिशा में यह सेवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिप सदस्य सरोज देवी ने ...