अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा रविवार को 107वां नेत्रदान कराया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि आरके पुरम निवासी इंद्रपाल गुप्ता की पत्नी सावित्री देवी का निधन हो गया। परिजनों की सहमति पर संस्था द्वारा नेत्रदान कराया गया। जेएन मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग के रजत सक्सेना के सहयोग से प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि सावित्री देवी की आंखों में दो नेत्रहीन दुनिया देख सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. आशा राठी, डॉ. डीके वर्मा, प्रो. एके अमिताव, प्रो. जिया सिद्दीकी, डॉ. मोहम्मद शाकिब, डॉ. ललितेश, डॉ. संगीता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...