पाकुड़, नवम्बर 8 -- पाकुड़। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित समक्ष आंगनबाड़ी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण ट्रैकर ऐप की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं विभागीय कर्मियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का लक्ष्य महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के पोषण, सशक्तिकरण और कल्याण को सुनिश्चित करना है। प्रत्येक स्तर पर कार्यों की पारदर्शिता और समयबद्धता आवश्यक है। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर ऐप पर समय पर एफआरएस ए...