नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सावन का महीना सुहागिन महिलाओं के लिए बड़ा खास होता है। इन दिनों वो खूब सज-संवरकर तैयार होती हैं और महादेव की पूजा करती हैं। ज्यादातर महिलाएं पूजा के दौरान साड़ी पहनती हैं। लेकिन ट्रेडिशनल लुक को सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल भी खास बनाता है। इसलिए सिर्फ साड़ी और मेकअप करना ही काफी नहीं है, बल्कि सही हेयरस्टाइल चुनना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप भी चाहती हैं कि सावन की पूजा, फंक्शन या फोटो सेशन के दौरान आपका हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट दिखे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के इन लुक्स से टिप्स ले सकती हैं।आथिया की तरह बनाएं क्लासिक गजरा ब्रेड गर्मियों के मौसम में अगर आप बाल खोलना नहीं चाहती हैं, तो आथिया की तरह क्लासी गजरा ब्रेड बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल काफी आरामदायक होता है और एक फेस्टिव वाइब भी देता है। बस बालों को कॉम्ब...