शामली, जुलाई 12 -- सावन माह के पहले दिन शहर के सिद्धपीठ शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में हर-हर महादेव के नारे गूंजाएमान रहे। शहर में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले शिव भक्तों का आगमन हो गया है। जो भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे है। शुक्रवार से सावन माह शुरू हो गया है। सावन माह में पूजा का विशेष महत्व है। पहले दिन शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर को नहला कर विशेष पूजा-अर्चना की। आदिनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइने लगी रही। श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिरों में कीर्तन किया। सावन शुरू के मद्देनजर मंदिरों का सजाया गया है। शहर के सिद्धपीठ मंदिर गुलजारी वाला में सवेरे भगवान शिव को जलाभिषेक किया गया। इसके अलावा माजरा रोड स्थित सिद्धपीठ भाकूवा...