हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। सावन के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु पिपलेश्वर महादेव मंदिर, आरटीओ रोड स्थित त्रिमूर्ति मंदिर और जगदंबा मंदिर में जल, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित करने पहुंचे। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। शिवालयों में पूरे दिन शिव मंत्रों की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की। कई भक्तों ने व्रत रखकर जलाभिषेक किया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार श्रावण मास में किए गए सोमवार के व्रत अत्यंत फलदायी होते हैं। 16 सोमवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...