कन्नौज, जुलाई 14 -- कन्नौज,संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवभक्तों में उत्साह देखा जा रहा है। बाबा भोलेनाथ की आराधना के इस पावन अवसर पर शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समितियों ने मिलकर व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर दिया है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। शहर का ऐतिहासिक बाबा गौरीशंकर मंदिर हर वर्ष सावन के सोमवारों पर श्रद्धालुओं के आस्था का प्रमुख केंद्र रहता है। यहां भक्त सुबह से ही जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए कतार में लगते हैं। मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है और चारों ओर 'बोल बम के जयघोष गूंज रहे हैं। यहां की मान्यता है कि सावन के सोमवार को बाबा गौरीशंकर का दर्शन और पूजन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। स...