बहराइच, जुलाई 13 -- श्रीसिद्धनाथ, जंगली नाथ, मंगलीनाथ व बागेश्वर नाथ में रविवार रात से जलाभिषेक शुरू जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, दोपहर में रुद्राभिषेक, शाम को फूलों से श्रृंगार बहराइच, संवाददाता। भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना के प्रिय माह सावन के पहले सोमवार को लेकर रविवार रात एक बजे से जलाभिषेक की शुरुआत हो गई। जिले के चार बड़े शिवालयों शहर के घंटाघर चौक स्थित प्राचीन पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ मंदिर, नानपारा के जंगली नाथ, नवाबगंज के मंगली नाथ, पयागपुर के बागेश्वरनाथ में रविवार रात से सिलसिला शुरू हुआ। सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा को बैरिकेडिंग की गई है। सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की लगातार टोह ली जाएगी। पहले सोमवार को लेकर रविवार दोपहर से ही विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को कांवड़िए व शिव भक्तों के जत्थे निकल चुके हैं। श...