गाज़ियाबाद, जुलाई 14 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर में स्थित शिवालय हर हर महादेव के उद्घोषों से गूंजता रहा। भक्तों ने जल, दूध, घी, दही, शहद, गन्ने का रस, बेलपत्र, पान, धतूरा, मदार के फूल, काले तिल, चंदन और कमल का फूल आदि से भोले का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी पंडित राजीव मिश्रा ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव पर गंगाजल से अभिषेक करने पर पापों से मुक्ति मिलती है और मनोकांमनाएं पूरी होती हैं। भोले के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश औऱ भगवान कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है। शिव-पार्वती संकीर्तन में भजनों पर झूमी महिलाएंः गुलमोहर एंक्लेव में श्रावण मास के पहले सोमवार पर मंदिर में सोसाइटी की महिला मंडली ने शिव पार्वती के संकीर्...