हापुड़, जुलाई 14 -- सावन माह के पहले सोमवार को शहर से लेकर देहात तक के शिवालयों में हर-हर महादेव, बोल बम की गूंज सुनाई दी। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी सुबह से भक्तों को तांता लगा रहा है। भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक कर विधिवत रूप से पूजन किया। परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। सावन माह के पहले सोमवार को शिवलिंगों का दूध, जल, शहद, दही से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घड़ियाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। शहर के सबली महादेव मंदिर, तगा सराय मंदिर, छपकौली स्थित श्यामेश्वर महादेव मंदिर, मंशा देवी मंदिर, तगासराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर, पूराना बाजार स्थित शिव मंदि...