मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में भगवान आशुतोष के जलाभिषेक को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा की थाल के साथ बेलपत्र, धतूरा, दूध दही लेकर शिवालय पहुंचे भक्तों ने भगवान शिव की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से मंदिरों में पूरी व्यवस्था की गई। बाबा औघड़नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई। भगवान शिव के जयकारे के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। मंदिर के बाहर मेला सा लगा रहा। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने 15-15 का ग्रुप बनाकर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए मंदिर के अंदर भेजा। सुबह चार बजे आरती के बाद दर्शन शुरू हुए। सात बजे तक भक्तों की कतार मंदिर परिसर के बाहर पहुंच गई। शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर समिति अध्यक्ष ...