फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के दूसरे दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और भांग चढ़ाकर भोलेनाथ की आराधना की और सुख-समृद्धि की कामना की। स्मार्ट सिटी में शनिवार को सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिरों के कपाट खुलने के साथ भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई, जो देर रात तक बनी रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) से स्नान कराकर बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, चंदन और गंगाजल अर्पित किया। कई भक्तों ने निर्जला व्रत रख भगवान भोलेनाथ से अपने जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर मंदिरों में पहुंचीं और अखंड दीप जलाकर शिव-पार्वती की युगल पू...