शामली, जुलाई 15 -- सावन मास में शिवरात्रि पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या में सावन के चौथे दिन काफी इजाफा हुआ है। सैकडों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियां शामली से होकर गुजरे। भगवान शिव की जयकारों से शहर शिवमय हो गया है। वही गत दिवस को हुई बारिश से कांवड़ियों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल सकी। गत 11 जुलाई से सावन माह शुरू हो गया है। आगामी 23 जुलाई सावन मास की शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए भगवान के भक्त कांवड़ियां हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे है। सोमवार को हरिद्वार से आने वाले सैकडों शिवभक्त कांवड़ियां शामली से होकर गुजरे। सुबह से ही कांवड़ियों का शामली में प्रवेश होना शुरू हो गया था, जो देर रात्रि तक लगातार कांवड़ियों की काफी बढते चले गए। हर हर महादेव की नारों के साथ कांवड़ियों ने शहर के शिव चौ...