मोतिहारी, जुलाई 14 -- अरेराज, निसं। सावन के प्रथम सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा सोमेश्वर नाथ के जलाभिषेक की सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर ली गयी है। आध्यात्मिक मास सावन के पांच सोमवार के प्रथम सोमवार के महत्व को देखते हुए रात्रि में महाश्रृंगार की भी तैयारी की गई है। जलाभिषेक करने को लेकर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जलाभिषेक करने को लेकर महिला, पुरुष श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह के प्रवेशद्वार पर मन्दिर प्रबन्धन की ओर से अलग अलग अरघा लगाने की तैयारी की गई है। प्रथम सोमवारी पर होगा बाबा का कमलपुष्प से महाश्रृंगार : महामण्डलेश्वर व सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि सावन के पांच सोमवार भक्तों के लिए पुण्यदायक है। कर्क राशि की सूर्य संक्रांति भी शुभकारक है। दि...