नई दिल्ली, अगस्त 19 -- WhatsApp ने हाल ही में अपने ऐप के अंदर AI-बेस्ड सुविधाएं को बढ़ावा देते हुए कुछ अपडेट पेश किए हैं, जिससे यूजर्स की चैट्स को AI टूल्स द्वारा पढ़ने की संभावना है। इस परिवर्तन को Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सतर्क करते हुए जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा: "यदि आप किसी WhatsApp ग्रुप का हिस्सा हैं, तो अब WhatsApp AI को आपके चैट्स पढ़ने की अनुमति देने लगा है। इसे ब्लॉक करने के लिए यह सेटिंग ऑन करें। उनके द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में उसने यह भी बताया कि "Advanced Chat Privacy" फीचर को कैसे एक्टिवेट किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल आप ही अपनी पर्सनल चैट तक पहुंच सकें। इस कदम से यह स्पष्ट हो गया है कि व्हाट्सऐप में पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए यूजर्स को खुद सा...