नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- देशभर में पुलिस विभाग और साइबर सुरक्षा एजेंसियाों की ओर से अलर्ट दिया गया है, क्योंकि एक नई तरह का साइबर फ्रॉड लोगों के मोबाइल तक पहुंच बना रहा है। स्कैमर्स अब 'RTO चालान' के नाम पर WhatsApp पर फेक APK फाइल्स भेज रहे हैं, जो डाउनलोड होते ही मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर देती हैं। यह मालवेयर ना सिर्फ फोन का डाटा चुरा सकता है, बल्कि बैंकिंग ऐप्स और पासवर्ड तक एक्सेस कर सकता है। पुलिस के मुताबिक, साइबर अटैकर्स अब लोगों को 'Traffic e-Challan', 'RTO Fine Notice' या 'Government Challan Alert' जैसे नामों से एक लिंक या APK फाइल भेज रहे हैं। ये फाइल्स दिखने में बिल्कुल असली लगती हैं, जिससे यूजर बिना सोचे समझे उन्हें डाउनलोड कर लें। वहीं, जैसे ही कोई यूजर इस फाइल को डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करता है, वह असल में एक स्प...