नई दिल्ली, जून 24 -- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में अगले हफ्ते भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में ऊपरी हवा में चक्रवाती हलचल है। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में निचले क्षोभमंडल स्तर पर निम्न दबाव के क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिम भारत में कोंकण, महाराष्ट्र और गुजरात में 24 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, बारिश-बिजली का कहर जारी; 18जिलों में अलर्ट यह भी पढ़ें- गुजरात में इन जिलों के लोग रहें सावधान! भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट यह भी पढ़ें- यूपी के बचे हिस्सों में 24 ...