नई दिल्ली, जून 22 -- मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 12 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर हो सकता है। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम में ऊपरी हवाओं में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और आंधी की संभावना है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, किन जिलों में आज और कल मौसम रहेगा खराब? यह भी पढ़ें- गुजरात के लिए 24 घंटे बेहद अहम; भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में चेतावनी मध्य और पूर्वी भारत में 23 और 24 जून को मध्य प्रदेश के आसपास भारी बारिश ह...