नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के करीब है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा, 25 अगस्त के आसपास ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों के पास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान की स्थिति बन सकती है। यह भी पढ़ें- MP के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश में 3 दिन के लिए बना सिस्टम झारखंड और ओडिशा में 22 अगस्त को अति भारी बारिश की संभावना है। अगले 6-7 दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में...