संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बाजार में जो खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं वह सुरक्षित नहीं है। बाजार में बिकने वाले पनीर, दाल, दूध भी शुद्ध नहीं हैं। मसाला, आइसक्रीम भी खाने योग्य नहीं है। इसका खुलासा लैब की जांच में हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जो नमूने फेल आए हैं उसमें अधोमान के साथ साथ असुरक्षित भी हैं। प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला से 121 नमूनों की जांच रिपोर्ट खाद्य एवं औषधि विभाग में आई हैं। लैब से जो जांच रिपोर्ट आई हैं उसमें 72 नमूने मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। इसमें भी 19 ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से हानिकारक हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य एवं औषिध विभाग ने सभी खाद्य कारोबारियों को नोटिस भेज दिया है...