आगरा, दिसम्बर 20 -- यदि आप मेडीकल स्टोर संचालक है और कोई व्यक्ति बिना चिकित्सकीय पर्चा के एल्प्राजोलम टेबलेट खरीदता है वह भी अधिक संख्या में तो उसे जरूर चिन्हित करें। ट्रेन और बसों में यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाने वाले जहरखुरान अपराधी इस टेबलेट का उपयोग जहरखुरानी में भी कर रहे हैं। तीन महीने पहले फर्रुखाबाद जाने वाली ट्रेन में हुई जहरखुरानी की घटना में पकड़े गए जहरखुरान से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। उसके पास से यह टेबलेट बरामद भी हुई हैं। जीआरपी थाना प्रभारी दीपक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि, जहरखुरान गैंग के लोग रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाने के लिए एल्प्राजोलम टेबलेट को किसी भी पेय पदार्थ में मिश्रित कर प्रयोग कर रहे हैं। रेल यात्रियों को चाय-काफी, कोल्ड ड्रिंक समेत पदार्थों में मिलाकर अचेत कर देते हैं और यात्री के अचे...