नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ताजा कम दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए अंडमान सागर पर डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके बाद यह और तीव्र होकर बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसके अलावा कोमोरिन क्षेत्र पर बना ऊपरी हवा का चक्रवात भी सक्रिय है, जिसके प्रभाव से 25 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से 30 नवंबर तक दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। तमिलनाडु में 25 से 27 नवंबर तक भारी बारिश होगी। 28-30 नवंबर को कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश की चेतावनी है। केरल और आंध्र प्रदेश में 29-30 नवंबर को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें- ट्रेन हादसों को रोकने के ...