नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- आज के समय में मोबाइल इंसान के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। मोबाइल के बिना शायद ही हम अपने जीवन का कोई काम करते हैं। खास तौर पर युवा वर्ग अकेले खाना खाते या कोई और काम करते समय रील्स को स्कॉल करना ही पसंद करता है। यह लोगों के बीच में एक आम आदत बन गई है। आम जिंदगी में भले ही यह आदत हमें सामान्य सी लगे लेकिन इससे जुड़े प्रभाव खतरनाक होते हैं। नए शोध में यह सामने आया है कि यह आदत पेट की चर्बी को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य परेशानियां भी पैदा कर रही है। हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग यूनिवर्सिटी ने इस विषय के ऊपर एक शोध किया। इसके रिजल्ट में उन्होंने बताया कि खाना खाते समय , मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने या टीवी देखने से शरीर पर नकारात्मक असर पड़ता है।क्या था रिपोर्ट में? बीजिंग यूनिवर्सिटी में किए गए इस शोध में ब...