नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Rain Alert, Weather Update 15 October: ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन विभिन्न वजहों से कई जगह भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु में दो राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्व और मध्य भारत की बात करें तो दक्षिण ओडिशा में 15 और 16 अक्टूबर के बिजली के साथ गरज और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, मध्य प्रदेश में 16 अक्टूबर को बिजली के साथ गरज की संभावना है। पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण और गोवा में 15-17 अक्टूबर तक, मराठवाड़ा में 15 और 16 अक्टूबर को बिजली के साथ गरज की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मछुआरे 15-20 अक्टूबर के बीच अरब सागर में लक्षद्वीप, मालदीव, केमोरिन इलाकों में...