पीटीआई, दिसम्बर 31 -- पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में नकली घरेलू सामान और फूड प्रोडक्ट की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में फेमस ब्रांडों के नकली FMCG प्रोडक्ट जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह नकली घी, पाचन वाला पाउडर, मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट, हेयर रिमूवल क्रीम और आयोडाइज्ड नमक जैसे सामान बाजार में खपा रहा था। खाद्द विशेषज्ञों ने बताया है कि इससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है।नकली प्रोडक्ट को लेते रंगे हाथ पकड़े गए क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन कुमार (38), रजत सिंगल (38), सुरेंद्र गुर्जर (45) और मुजाहिद (38) के रूप में हुई है। ये सभी पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके...