नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- गुलाबी नगरी में नए साल के स्वागत और पर्यटन सीजन के चरम पर होने के कारण देश-विदेश से पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर के ऐतिहासिक स्थलों, बाजारों और धार्मिक केंद्रों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए जयपुर यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक चारदीवारी (परकोटा) और आमेर क्षेत्र में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। यातायात पुलिस के अनुसार, भीड़ बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किए जाएंगे। मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं: * बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक: यहाँ सामान्य यातायात सड़क के दोनों ओर से चलता रहेगा। * सुभाब चौक से वापसी: सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की ओर आने वाले वाहनों को चार दरवाजा और घोड़ा निकास रोड होते हुए रामगंज चौपड़ की तरफ मोड़ा जाएगा। * सिटी पैल...