सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लगातार बढ़ती ठंडक और घने कोहरे के मद्देनजर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज के वरिष्ठ आर्थो पेडिक चिकित्सक डॉ. विमल कुमार द्विवेदी ने बताया कि थोड़ी-सी सावधानी बरतकर ठंडक के मौसम में होने वाली बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। ठंडक में सर्दी-खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ, जोड़ों का दर्द और बच्चों व बुजुर्गों में निमोनिया जैसी समस्याएं ज़्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। डॉ. विमल कुमार द्विवेदी ने ठंडक से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने पर जोर दिया, खासकर सिर, कान और गले को ढककर रखने की सलाह दी। चिकित्सक ने सुबह और देर रात अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने को कहा। यदि बाहर जाना आवश्यक हो, तो पूरी तरह से शरीर को ढककर ही निकलें। उन्होंने खान-पान पर...