मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- घने कोहरे में हाइवे व सम्पर्क मार्गो पर हादसे बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस व डायल 112 की गाडियां लगातार वाहन चालकों को अलर्ट कर रही है। हाइवे किनारे खडे वाहनों को पुलिस एलाउसमेंट कराकर वाहनों को हटवा रही है ताकि कोहरे में हादसा होने से बच सके। पुरकाजी के भूराहेडी चैक पोस्ट से खतौली के भंगेला चैक पोस्ट के बीच डायल 112 गाडियां लगातार गश्त कर रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घने कोहरे में पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस व हाइवे पर गश्त करने वाली डायल 112 की गाडियों को निर्देश दिए है कि घने कोहरे में अपने वाहनों की फ्लैशिंग लाइट जलाकर रखे और वाहनों को हाइवे व सम्पर्क मार्गो पर धीमी गति से चलाए। रात्रि में हाइवे पर खडे वाहनों को सडक कि नारे पर खडा करवाए। रात्रि में सीओ सिटी के सिद्वार...