अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पंडित भीमसेन वैदिक ज्योतिष केंद्र एवं श्री पूजा सेवा संस्थान के आचार्य सौरभ शास्त्री ने बताया कि ज्योतिषीय और व्यावहारिक दृष्टिकोण से 2026 ताला उद्योग (विशेषकर अलीगढ़ जैसे केंद्रों में) के लिए आशाजनक रहेगा, जहाँ बृहस्पति के प्रभाव से आर्थिक स्थिरता और विस्तार, तथा मंगल के प्रभाव से ऊर्जा व परिवर्तन आएगा। साथ ही, औद्योगिक विकास, सरकारी नीतियां और नवाचार इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं, जिससे मजबूत विकास और नए अवसरों की उम्मीद है, भले ही कुछ अनिश्चितताओं के बीच सावधानी बरतनी पड़े। 2026 में बृहस्पति (विस्तार, शुभता) और मंगल (ऊर्जा, क्रिया) का बलवान होना आर्थिक मजबूती और नई परियोजनाओं के लिए अच्छा संकेत है। यह वर्ष आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला और शुभ फलदायी हो सकता है, जिससे उद्योग ...