नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Blue Chip Stocks: मार्केट साइकिल अक्सर निवेशकों के धैर्य की परीक्षा लेते हैं। कई बार बेहद मजबूत लगने वाली कंपनियां अचानक ही अपनी चमक खो देती हैं, कमजोर कमाई, बढ़ती लागत या निवेशकों के बदलते फोकस के चलते, लेकिन जैसे-जैसे 2026 नजदीक आ रहा है, इनमें से कुछ बड़ी और भरोसेमंद कंपनियां वापसी के शुरुआती संकेत दिखा रही हैं। अलग-अलग सेक्टर्स की लीडिंग कंपनियां, जिन्होंने पिछला साल मजबूती बटोरने में बिताया, अब लागत नियंत्रण, मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर होती मांग का फायदा उठा रही हैं। वहीं, वैल्यूएशन में आए समायोजन ने भी उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा उचित दर्जा दे दिया है। Equitymaster.com के मुताबिक जो निवेशक स्थिरता के साथ-साथ वापसी की संभावना तलाश रहे हैं, उनके लिए ये ब्लू-चिप कंपनियां अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करने लायक हो सकत...