नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से कई महत्वपूर्ण बदलावों का साल माना जा रहा है। भले ही इस वर्ष शनि अपनी राशि न बदलें, लेकिन सूर्य, मंगल, बुध और गुरू के गोचर ऐसे योग बनाएंगे, जो 12 राशियों के जीवन में गहरे प्रभाव छोड़ सकते हैं। करियर, धन, संबंध और स्वास्थ्य- चारों क्षेत्रों में नई परिस्थितियां बनेंगी और बड़े बदलाव होंगे। आइए जानते हैं, मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2026- मेष राशि: साल 2026 मेष राशि के लिए प्रगति और नए अवसरों का संकेत दे रहा है। भाग्य का साथ मिलेगा और करियर में नई दिशा खुलती दिखेगी। किसी बड़े प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी में आपकी भूमिका अहम रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, हालांकि अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। संबंधों में परिपक्वता आएगी और कुछ लोगों के जीवन में विवाह के योग बनेंगे। वृषभ राशि: वृष...