बदायूं, दिसम्बर 30 -- बदायूं, संवाददाता। साल 2025 में अब तक 19 अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं, जिनमें राजस्व, पुलिस, बैंकिंग, विद्युत निगम और नगर पालिका के कर्मचारी शामिल हैं। इसी क्रम में आज एंटी करप्शन टीम ने एक राजस्व लेखपाल को वारिसान दर्ज कराने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। राजस्व से लेकर पुलिस और बैंकिंग तक बदायूं में रिश्वत का जाल इतना फैल चुका है कि अब ईमानदारी अपवाद बनती जा रही है। 25 मई को बिल्सी तहसील में हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके तीन दिन पहले 20 मई को सदर तहसील के लेखपाल संजीव कुमार और बाइक मिस्त्री विनोद को जमीन की तूता बंदी के नाम पर 10 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा गया। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की...