नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- साल 2025 के सुधारों ने 2047 तक विकसित भारत के पथ की नींव रखी--------------- -सरल कानूनों, सुदृढ़ प्रणालियों, नियंत्रित महंगाई के साथ बढ़ी वैश्विक विश्वसनीयता -------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता साल 2025 में विभिन्न स्तरों पर उभरी वैश्विक चुनौतियों और पड़ोस की घटनाओं के बीच समग्र सुधारों के साथ देश ने 2047 तक विकसित भारत के पथ की नींव रख दी है। संरचनात्मक सुधारों के एक निर्णायक वर्ष के रूप में दर्ज हुआ, जहाँ सरल कानूनों, सुदृढ़ प्रणालियों, नियंत्रित महंगाई के साथ वैश्विक विश्वसनीयता बढ़ी है। सरकार के कामकाज के साल भर के लेखा जोखा से जो तस्वीर उभरती है उसमें साल 2025 को एक ऐसे वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, जब भारत ने बड़े संकल्पों, तीव्र गति और गहरे सुधारों को लागू करने का रास्ता चुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मो...