मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। साल 2026 का पहला दिन पुलिस के लिए राहत भरा रहा। इस दौरान कोई ऐसी बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे परेशानी हो। पहले दिन थानों और पुलिस ऑफिसों में पुलिसकर्मी एक दूसरे को नए साल की बधाई देते नजर आए। थानों में गिनेचुने फरियादी पहुंचे। अधिकांश थानों में पहली एफआईआर निरोधात्मक कार्रवाई की लिखी गई। पुलिस महकमे में ऐसी मान्यता है कि साल की पहली एफआईआर यदि निरोधात्मक कार्रवाई की लिखी जाती है तो साल भर अपराध कम होता है। गुरुवार को साल 2026 के पहले दिन इस मान्यता का असर भी दिखा और जिन थानों में एफआईआर लिखी गई वहां पहली एफआईआर निरोधात्मक कार्रवाई की ही रही। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पहली एफआईआर आर्म्स एक्ट की लिखी। यह मुकदमा एसआई विनीत कुमार की ओर से कटघर के करूला निवासी इमरान के खिलाफ दर्ज किया गया। इमरान के पास से पुलिस ने...