बरेली, जनवरी 20 -- अवकाश के बाद सोमवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालय खुल गए। 2026 में पहले दिन खुले परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के परिषदीय, उच्च माध्यमिक विद्यालय खुले। विद्यार्थी स्कूल जाते समय काफी उत्साहित नजर आए। सूने विद्यालयों में बच्चों के पहुंचने से चहल-पहल बढ़ गई। साल के पहले दिन विद्यार्थी कम आए तो शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से उपस्थित रहे। वहीं विद्यालयों में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए 24 जनवरी से द्वितीय सत्र की परीक्षाएं भी होनी है। जिले के 2,486 परिषदीय विद्यालयों में 280496 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालय सुबह 10 बजे से पहले ही सोमवार को खुल गए। कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही। खिली धूप में बच्चे मैदानों में ग्रुप बना...