संभल, दिसम्बर 11 -- जिले भर में गुरुवार सुबह को घने कोहरे की चादर छाई रही। कोहरे के बीच सड़कों पर गुजरते वाहन रेंगते हुए नजर आए। दृश्यता बेहद कम होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठिठुरन भरी ठंड के बीच स्कूल पहुंचे नन्हे-मुन्ने बच्चे कपकपाते हुए दिखाई दिए। शहर हो या गांव-हर जगह घरों के बाहर लोग अलाव तापकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। संभल, चंदौसी, बहजोई, असमोली, सौंधन सहित कई इलाकों में सुबह के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंड बढ़ने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोग जरूरी कामों से भी जल्दी बाहर निकलने से बचते दिखे। हालांकि घना कोहरा और बढ़ती ठंड जनजीवन के लिए परेशानी लेकर आई, लेकिन किसानों में खुशी की लहर है। इस मौसम में कोहरा गेहूं की फसल के लिए लाभदायक माना जाता है। नमी बढ़ने से खेतों में खड़ी गेहूं की ...